कानपुर में रेलवे ट्रैक पर फायर सिलेंडर मिलने से हड़कंप, ड्राइवर ने समय रहते रोकी मालगाड़ी

काशीवार्ता न्यूज़।कानपुर के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर फायर सिलेंडर मिलने का मामला सामने आया है। घटना दिल्ली-हावड़ा रूट पर हुई, जहां एक मालगाड़ी के ड्राइवर ने समय रहते ट्रैक पर पड़े सिलेंडर को देख लिया और तत्परता से ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और Government Railway Police (जीआरपी) की टीम मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने सिलेंडर को ट्रैक से हटाया और उसकी जांच शुरू की। इसके बाद रेलवे ट्रैक को फिर से सामान्य रूप से परिचालन के लिए खोल दिया गया। जीआरपी प्रभारी रजनीश राय ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह फायर सिलेंडर संभवतः सुबह के समय डाउन ट्रैक से गुजरी किसी ट्रेन से गिरा होगा। हालांकि, सिलेंडर का यहां गिरना एक गंभीर मसला है, और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है कि यह सिलेंडर ट्रैक पर कैसे पहुंचा।

घटना से यात्रियों और रेलवे अधिकारियों में चिंता की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जाती हैं। फिलहाल किसी दुर्घटना की खबर नहीं है, लेकिन रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है। रेलवे प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।

पिछले कुछ समय में रेलवे ट्रैक पर इस तरह की घटनाओं की बढ़ती संख्या ने सुरक्षा मानकों को और अधिक कड़ा करने की आवश्यकता को उजागर किया है। रेलवे अधिकारी अब इस बात की जांच करेंगे कि फायर सिलेंडर कहां से और कैसे गिरा, और इसके पीछे किसी लापरवाही की संभावना है या नहीं।

TOP

You cannot copy content of this page