वाराणसी(काशीवार्ता)। रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर रविवार की सुबह एक दुर्घटना घटित हुई। लगभग 6 बजे के आसपास, हाईवे पर पंचर हो कर खड़ी एक ट्रक के पीछे से एक तेज़ रफ्तार टैंकर आकर टकरा गया। इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त टैंकर को हटाकर हाईवे पर यातायात पुनः सुचारू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनसराय चौराहे के पास स्थित माता प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक पंचर होने की वजह से हाईवे के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान, राजातालाब से वाराणसी की ओर तेज़ गति से जा रहा टैंकर नियंत्रण खो बैठा और खड़ी ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
टैंकर का चालक, फिरोजाबाद के सिरसागंज मोड़ तिराहा निवासी मनमोहन, इस दुर्घटना में घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और ट्रैफिक व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल की।