वाराणसी -चौबेपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरहा बाजार में मंगलवार की सुबह सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आकर 50 वर्षीय महिला दुर्गावती देवी पत्नी चंद्रेश (निवासी तोफापुर) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि सुबह करीब 8 बजे ईंट लदा ट्रैक्टर चौबेपुर से बनारस की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।