पयागपुर-मोहनीपुर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर माइनर में गिरी, चालक की मौत

पयागपुर से इकौना के मोहनीपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार गुरुवार को मदारा चौकी के निकट अनियंत्रित होकर नहर के माइनर में पलट गई। सूचना मिलते ही एसडीएम इकौना और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार में फंसे चालक को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम रानी कुंडा निवासी पंडित यादव (28) पुत्र चुत्तू यादव के रूप में हुई, जो बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र के ग्राम खजुरार निवासी दद्दू यादव की अल्टो कार चला रहा था। पंडित यादव गुरुवार को किसी काम से इकौना आ रहा था जब यह हादसा हुआ। जैसे ही वह मोहनीपुर-पयागपुर मार्ग पर मदारा चौकी के पास पहुंचा, कार अनियंत्रित होकर नहर के माइनर में गिर गई।

घटना की सूचना पर एसडीएम इकौना ओमप्रकाश और प्रभारी निरीक्षक इकौना राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया और उसे सीएचसी इकौना ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन में चालक अकेला था और उसकी मौत हो गई है।

TOP

You cannot copy content of this page