
वाराणसी: शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार की रात को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह हादसा ककरमत्ता ओवरब्रिज पर हुआ, जब भिखारीपुर से मंडुवाडीह की ओर जा रही पत्थर से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक केबिन में बुरी तरह दब गया।
सूचना मिलते ही मौके पर मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए क्रेन मंगवाकर चालक को केबिन से बाहर निकलवाया गया। उस समय घायल चालक के शरीर में हलचल नहीं थी, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। तत्काल उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान शौकत अली (50) के रूप में हुई, जो जौनपुर जिले के सुरेरी गांव का निवासी था। वह अहरौरा (मिर्जापुर) से अपने गांव में बन रहे मंदिर के लिए पत्थर लेकर लौट रहा था। लेकिन मंदिर तक पत्थर पहुंचने से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे के पीछे पिकअप का ओवरलोड होना और संभवतः ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। शहर में ओवरलोड वाहनों और तकनीकी खामियों के कारण हो रहे हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे आम नागरिकों की जान खतरे में है। इस हादसे के बाद ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस और आम नागरिकों की मदद से काफी मशक्कत के बाद खत्म करवाया गया।