
वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए ‘नेशनल एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें हैदराबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किया गया। डॉ.मनोज चिकित्सा ने चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित 31 पुस्तकें लिखी हैं और उनके 264 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रकाशित हो चुके हैं। हीमोफीलिया नामक गंभीर बीमारी पर उनके कई महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा, वे छह प्रमुख जर्नल्स के संपादक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ.मनोज ने पेरिस ओलंपिक में चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान की, जो उनकी बहुआयामी प्रतिभा और समर्पण को दर्शाता है। इस उपलब्धि पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.शरद अग्रवाल, डॉ.आनंद प्रकाश, डॉ.मदन मोहन पालीवाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पी.के. अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव, बनारस शाखा के सचिव डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉ.एस.पी. सिंह, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ.अनुराग टंडन, डॉ. ऋतु गर्ग, भारत विकास परिषद वरुणा के पूर्व सचिव डॉ.पंकज सिंह, विवेक सूद, हीमोफीलिया सोसाइटी के सचिव ओ.पी. पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो.वी.पी. सिंह बधाई दी।