डॉ अरुण प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से हुए सम्मानित

वाराणसी (काशीवार्ता)। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी को इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन ने वार्षिक अधिवेशन में उनके एकेडमिक एवं समाजिक योगदान को देखते हुए प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। विदित हो कि डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी 2023-24 मे इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन में संयुक्त सचिव के पद पर रह चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन हेडक्वाटर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, प्रदेश इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन पालीवाल, डॉ.राजीव गोयल, डॉ.आनन्द प्रकाश, बनारस शाखा के चिकित्सक डॉ.पी.के.तिवारी, डॉ.भानु शंकर पाण्डेय, डॉ.के.एन.सिह, डॉ.राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ.एस.पी.सिह, डॉ.आलोक भारद्वाज, डॉ.सी.पी.सिह, डॉ.शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ.सी.के.पी.सिन्हा, डॉ.आर.के.मिश्रा, डॉ.विजय गुप्ता, डॉ.रामजीत मौर्या, डॉ.वाणी बाजपेयी, डॉ.शालिनी टंडन सहित अनेकों चिकित्सकों ने डॉ. त्रिपाठी को शुभकामनाएं दी।

TOP

You cannot copy content of this page