पूरे परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

वाराणसी(काशीवार्ता)।मंडुवाडीह के तुलसीपुर स्थित आदर्श नगर में शुक्रवार को विवाहिता के फांसी लगाकर मौत के मामले में शनिवार को विवाहिता की बहन के तहरीर पर मंडुवाडीह पुलिस ने पूरे परिवार के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
ज्ञातब्य हो कि मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर तुलसीपुर कॉलोनी में शुक्रवार को सोनी सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष नामक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पति चंदन सिंह ने 112 नंबर पर सूचना दिया। सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ,फॉरेंसिक टीम व मंडुवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
चंदन सिंह मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं और वाराणसी में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। आदर्श नगर में मकान बनवाकर रहते है।
चंदन सिंह ने बताया की 2021 में सोनी सिंह से मेरी शादी हाजीपुर (बिहार ) में एक मंदिर में हुई थी। लगभग 5 महीने से वाराणसी कोर्ट में मैंने तलाक का मुकदमा किया हुआ था जिसकी नोटिस 14 नवंबर को आई थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतका सोनी सिंह के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दे दी थी।
शनिवार को मृतका सोनी सिंह की बहन पार्वती सिंह पटना से यहां पहुची और मंडुवाडीह थाने में मृतका के पति चन्दन सिंह,ससुर महेंद्र सिंह,सास गीता देवी,देवर दीपक,ननद प्रियंका और गुंजा के खिलाफ नामजद तहरीर दिया।पुलिस ने 3/4 दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

TOP

You cannot copy content of this page