डबल इंजन की सरकार आतंक के खिलाफ सख्त – सीएम योगी ने शहीद शुभम उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पहलगाम में शहीद हुए जवान शुभम उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी कानपुर स्थित शहीद के आवास पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए शुभम उपाध्याय की बहादुरी और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसी हर देशविरोधी ताकत को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि डबल इंजन की सरकार ऐसे विषैले फनों को कुचलना जानती है, जो देश की शांति और सुरक्षा में बाधा बनते हैं।

सीएम योगी ने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें पूर्ण राजकीय सम्मान दिया जाएगा, इसकी जानकारी भी दी।

भूपेंद्र चौधरी ने भी शहीद के परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि देश को ऐसे वीर जवानों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार मिलकर शहीदों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देगी।

सीएम योगी की यह यात्रा न केवल एक संवेदनशील नेता की भूमिका को दर्शाती है, बल्कि आतंक के खिलाफ उनकी सरकार की कठोर नीति का भी प्रमाण है।

TOP

You cannot copy content of this page