लखनऊ, 30 अगस्त – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में औद्योगिक इकाइयों के प्रोत्साहन राशि एवं लेटर ऑफ कम्फर्ट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अव्यवस्था, अराजकता, और अपराध का माहौल था, जबकि वर्तमान सरकार ने कानून का राज स्थापित कर निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण तैयार किया है।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकारों के पास कोई स्पष्ट विजन नहीं था, जिससे राज्य में निवेश का माहौल नहीं बन पाया। लेकिन, वर्तमान सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के माध्यम से 40 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, जिनमें से 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 27 सेक्टोरियल पॉलिसी लागू की है और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश भर में 125 सीएम फेलो तैनात किए गए हैं। इस कार्यक्रम में 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई और 10 औद्योगिक इकाइयों को 4,500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश हेतु लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किए गए।
सीएम ने बताया कि प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग के लिए बेहतर स्थिति बनाई गई है, जिससे उत्तर प्रदेश अब निवेश के लिए भारत का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है।