घबराइए मत, हर शिकायत पर होगी प्रभावी कार्रवाई: सीएम योगी,जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने सुनीं 150 लोगों की समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

गोरखपुर, 4 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बुधवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का भरोसा दिलाया। आत्मीयता से संवाद करते हुए उन्होंने कहा, “घबराइए मत, हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हर पीड़ित को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।”

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर पीड़ित की समस्या को संवेदनशीलता से सुनें और समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करें। महिलाओं सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से मुख्यमंत्री ने खुद मिलकर उनकी परेशानियां सुनीं। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान जल्द और संतोषजनक तरीके से कराया जाएगा।

जमीन कब्जे की शिकायत पर कठोर कार्रवाई के निर्देश

जनता दर्शन के दौरान कई लोगों ने जमीन कब्जाने और अन्य विवादों की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अगर पीड़ित को बार-बार परेशान होना पड़ा है तो इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाए।

इलाज में आर्थिक मदद का भरोसा

कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि धन की कमी किसी के इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल से इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में इलाज के लिए कोई परेशान न हो।

त्वरित और पारदर्शी समाधान पर जोर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो। पीड़ितों को संतोषजनक समाधान मिलना चाहिए। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार सभी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है।

TOP

You cannot copy content of this page