Varanasi की ये चार घटनाएं आपको पता हैं?: एक ओर जहां रहस्यमय हाल में युवक की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर विवाहिता ने जहर खा लिया, पढ़िए और कहां क्या हुआ?

वाराणसी(काशीवार्ता)। जिले में सोमवार को कई घटनाएं-दुर्घटनाएं हुईं। एक ओर जहां रहस्यमय हाल में युवक की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर विवाहिता ने जहर खा लिया। एक प्रकरण में नाराज सफाकर्मियों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। जानिए कम शब्दों में पूरी बात।

युवक की लाश मिली

चौक थाना क्षेत्र के हडहासराय निवासी रोहित विश्वकर्मा ( 27) को चौक पुलिस ने बीती देर रात मृत दशा में मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने लाश को मोर्चरी में रखवाया है।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

सिंधौरा के गराला में बीती देर रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, महमूरगंज के विरदोपुर के विश्वजीत (30) बाइक से घर आते समय किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया।

विवाहिता ने जान देने का प्रयास किया

परिवार कलह से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक, आदमपुर के कोनिया निवासी चंचल मौर्या की पत्नी संध्या (30) ने परिवार में आर्थिक परेशानी से आये दिन गृह कलेश से झुब्ध हो कर आज दोपहर जहरीला पदार्थ पी लिया। उसकी दशा गंभीर होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

सफाईकर्मियों ने पुलिस चौकी का घेराव किया

सारनाथ थाना क्षेत्र के लोहिया नगर कॉलोनी में सफाई करा रहे सफाई मेठ विकास राज के साथ हुई मारपीट की घटना के आज दूसरे दिन हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न होने से सफाईकर्मी एकजुट होकर आशापुर पुलिस चौकी का घेराव किए। जमकर नारेबाजी के साथ ही हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आशापुर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एवं 7 से 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

TOP

You cannot copy content of this page