
प्रशिक्षण देते डॉ. प्रेम प्रकाश
वाराणसी (काशीवार्ता)। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) स्नातकोत्तर शिक्षा के तहत जनरल सर्जरी में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 27 फरवरी, गुरुवार को प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र कुमार ने दाखिला लिया। प्रशिक्षण के पहले दिन ही अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ. प्रेम प्रकाश ने गुदा मार्ग की बीमारियों, विशेष रूप से पाइल्स और फिशर, पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस सत्र में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र शाही सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं डीएनबी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अत्याधुनिक एमआईपीएच विधि से इलाज पर जोर

प्रशिक्षण के दौरान सीएमएस व अन्य अधिकारी, कर्मचारी
डॉ. प्रेम प्रकाश ने एमआईपीएच (मिनिमली इनवेसिव प्रोसीजर फॉर हेमोर्रोइड्स) विधि द्वारा पाइल्स के अत्याधुनिक इलाज के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक से मरीजों को कम दर्द और तेज़ रिकवरी का फायदा मिलेगा। निकट भविष्य में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सहयोग से इस विधि से ऑपरेशन शुरू करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। डॉ. प्रेम प्रकाश ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और फाइबर युक्त आहार पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सही खान-पान और नियमित दिनचर्या से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।