वाराणसी (काशीवार्ता)। DDU अस्पताल में महिला मरीज के साथ हुए दुर्व्यवहार व जन औषधि की दवा फेंकने के मामले को DM Varanasi S.Rajlingam ने गंभीरता से लेते हुए जांच ADM Finance को सौंपी है। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पीड़ित महिला अनुराधा पांडेय से मोबाइल पर बात कर बयान दर्ज किया। एडीएम ने महिला से व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित बयान भी लिया है। उन्होंने जल्द ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने की बात कही, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया।
चिकित्सक द्वारा बताए मेडिकल स्टोर से दवा ना लाने पर डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसकी लिखित शिकायत महिला ने सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह से करने के साथ ही सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पीएम मोदी व सीएम योगी के साथ ही सीएमओ वाराणसी से की थी।
याद हो कि 29 जून 2024 को सुबह खानपुर गाजीपुर निवासी आराधना पाण्डेय अपनी माता उर्मिला पाण्डेय को लेकर डीडीयू अस्पताल पहुंची और अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ.पी.के.सिंह को दिखाया था। चिकित्सक के कमरे में बैठाकर्मी उन्हें राहुल मेडिकल स्टोर से दवा लाकर दिखाने को कहा। महिला जन औषधि की दवा लेकर पहुंची तो दवा को फेंकते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। महिला द्वारा एतराज करने पर चिकित्सक ने महिला की माता को कहीं दूसरी जगह दिखाने के लिए कहा। जिसकी शिकायत महिला द्वारा की गई थी।