डीएम साहब ! बनारस के बच्चों को भी लग रही ठंड

वाराणसी- कड़ाके की ठण्ड पद रही है। कोहरे की चादर ने भगवान • सूर्य के तपिश को भी कुंद कर दिया है। धूप कहीं लापता हो गई है। शीतलहर की ठंडी तासीर हड्डियों को कंपकपा रही है। मौसम से उपजे विषम हालात को देखते हुए बनारस को छोड़ आसपास के जिलों में इंटर तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं – जबकि यहां कक्षा 8 तक के स्कूल को बंद करने का आदेश हुआ है। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को ठिठुरती ठण्ड में स्कूल जाना पड़ रहा है। इसको लेकर कई अभिवाहकों ने जिलाधिकारी से इंटर तक के स्कूलों को बंद करने की मांग की है।

TOP

You cannot copy content of this page