वाराणसी(काशीवार्ता)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा के साथ गुरुवार को गिलट बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडालो में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा पूजा पंडालो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल आयोजको एवं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी वार्ता कर पंडालो में आवश्यक व्यवस्थाओं सहित भीड़ को नियंत्रित रखें जाने पर विशेष जोर दिया।