
वाराणसी। मण्डलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनमानस के प्रति जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत हुई।
बैठक से अनुपस्थित रहने पर पीडी एनएचएआई के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित करने को कहा गया एवं निर्देश दिया गया कि बैठक में अधिकृत/ सक्षम अधिकारियों द्वारा ही भाग लिया जाए।
मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक दिनांक 07 अप्रैल 2025 के अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त महोदय द्वारा प्रेशर हार्न, सीटबेल्ट, रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप, स्कूल वाहनों द्वारा सीट क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का परिवहन किए जाने पर, उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये।
आज की बैठक में वाराणसी मंडल में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए की ब्लैक स्पॉट चिन्हित स्थानों पर दृष्यता वाले साइनेज लगाया जाए। स्कूली वाहनों द्वारा सीट क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का परिवहन किये जाने पर वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विद्यालयों को नोटिस जारी करने तथा उक्त के संबंध में लगातार अभियान चलाने को निर्देशित किया।
सरकार द्वारा संचालित हिट एंड रन योजना में अधिक से अधिक पीड़ितों को आर्थिक मदद दिए जाने के संबंध में सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं प्रत्येक दुर्घटना की जांच कर अज्ञात में दर्ज लोगों को आर्थिक मदद दिलाया जाने हेतु प्रकरण जिला सड़क सुरक्षा समिति को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त ने सड़क पर अनावश्यक कट पर चिंता जताते हुए प्रशासन, लोकनिर्माण तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर उनका संयुक्त सर्वे करने, उनको चिन्हित करते हुए बंद करने तथा मीडियन कट पर जुर्माना तथा प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेट्रोल पंप के सामने जहां भी अवैध रूप से कट हो ऐसे प्रकरणों में एनएचएआई के अधिकारियों को पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उनके लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपस्थित अधिकारियों को नो हेलमेट नो फ्यूल के सख्त अनुपालन की हिदायत दी गई एवं इसका अनुपालन न किए जाने वाले पेट्रोल पंपों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
वाराणसी में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए साइलेंस जोन घोषित किए जाने के संबंध में ट्रैफिक पुलिस, प्रदूषण विभाग व परिवहन विभाग को मिलकर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ‘नो हॉकिंग जोन’ बनाने के दिशा में प्रयास करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में चिन्हित ब्लैकस्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु एन०एच०ए०आई० / पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि सभी चिन्हित 10 ब्लैकस्पॉट्स पर आवश्यक करवाई सुनिश्चित की गयी है।
डाफी टोल प्लाजा के उपस्थित प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है कि वह ओवरलोड वाहनों का डाटा परिवहन कार्यालय से शेयर करें एवं सुनिश्चित करें कि टोल प्लाजा पर अनावश्यक भीड़/जाम न लगने पाए।
सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को राहत प्रदान किए जाने के दृष्टिगत मंडलायुक्त द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) कानून एवं सोलेशियम स्किम (हिट एण्ड रन) का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गये।
बैठक में सभी स्टाक होल्डर विभागों के साथ एडीएम सिटी आलोक वर्मा, शिखर ओझा, संभागीय परिवहन अधिकारी, वाराणसी, मनोज कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के साथ-साथ मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।