विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए तथा आमजन को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराई जाए: मंडलायुक्त

सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आयें, सम्भावनाओं पर कोई बात नहीें होगी: मंडलायुक्त

मंडलीय अधिकारी मंडलीय समीक्षा बैठक से पूर्व अधीनस्थ जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उसकी कार्यवृत्ति प्रस्तुत करें ताकि बैठक को ज्यादे उपयोगी बनाया जा सके: कमिश्नर

राजस्व वादों का उचित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो: मंडलायुक्त

पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा जिलाधिकारी स्वयं करें: मंडलायुक्त

वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत हुई। समीक्षा बैठक में वाराणसी मंडल के चारों जिले वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली के विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की प्रगति जांची गयी।

बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, और बुनियादी ढाँचे से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए तथा आमजन को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

सर्वप्रथम पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की गयी जिसमें गाजीपुर तथा जौनपुर में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्ययोजना बनाकर इंस्टालेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने सभी सीडीओ को इसको देखने तथा योजना में बिजली विभाग को सक्रिय रोल में रखने हेतु निर्देशित किया। सीडीओ गाजीपुर द्वारा बताया गया कि इस महीने लक्ष्य का 80% प्राप्त किया जायेगा। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को भी अपने स्तर से भी समीक्षा कर तेजी लाने को कहा।

मुख्यमन्त्री आवास योजना में चंदौली, गाजीपुर में जियो टैग होने के बाद भी स्वीकृति में बड़े गैप पाये जाने पर वहाँ के सीडीओ द्वारा उचित कारण नहीं बताने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए नियन्त्रण और समीक्षा करने को निर्देशित किया। डे-एनआरएलएम योजना में चंदौली को सी-ग्रेड मिलने पर जिलाधिकारी चंदौली द्वारा बताया गया कि शासन से पैसा स्वीकृत होते ही योजना में तेजी लायी जायेगी।

प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा में सहायक निदेशक बेसिक को विभाग के कार्यों की समुचित जानकारी रखने तथा निपुण परीक्षा हेतु एसेसमेंट मेकैनिजम बनाने को कहा गया। आईसीडीएस पोषण अभियान में सैम मैम बच्चों को बाहर करने हेतु एडी चिकित्सा को उचित रोडमैप बनाकर डॉक्टर, स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग देने तथा सीएचसी केंद्रों पर दो-तीन बेड का मिनी एनआरसी बनाने को कहा गया।

मंडलायुक्त ने मंडल के सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे हों उनके जवाब के साथ उपस्थित होंगे। संभावना पर कोई बात नहीं होगी। उन्होंने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडलीय समीक्षा बैठक से पूर्व जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उसकी कार्यवृत्ति प्रस्तुत करें ताकि बैठक को ज्यादे उपयोगी बनाया जा सके।

गाजीपुर तथा जौनपुर में सेतुओं के निर्माण में देरी पर अधीक्षण अभियन्ता लोकनिर्माण को मौके पर जाकर देखने तथा रिपोर्ट देने हेतु मंडलायुक्त ने निर्देशित किया। सेतु निगम वाराणसी द्वारा बताया गया कि अगले एक सप्ताह में कज्जाकपुरा फ्लाइओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने पुल के नीचे पानी जमा का स्थायी समाधान हेतु निर्देशित किया। लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा में गाजीपुर, चंदौली तथा वाराणसी में निर्माणाधीन सड़कों तथा लघु सेतु की समीक्षा की गयी जिसमें मंडलायुक्त ने तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए जिससे की अनावश्यक जनपद व मंडल की रैंक प्रभावित नहीं होने पाये।

मंडलायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में टोल फ्री नंबरों पर आने वाली शिकायतों की उचित समीक्षा करने तथा उसके निस्तारण हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता, रोड कटिंग, कम संख्या में मजदूर तथा तैयार ओवरहेड टैंक इंस्टाल करने की शिकायत की गयी जिसको मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को देखने हेतु निर्देशित किया। फैमिली आईडी के कार्यों में तेजी हेतु गाजीपुर, चंदौली को कैंप लगाकर तेजी लाने के निर्देश दिए गए ताकि लक्षित लक्ष्यों को जल्द प्राप्त किया जा सके।

मंडलायुक्त ने गाजीपुर, चंदौली में उर्वरकों का वितरण में तेजी लाने को कहा, अनावश्यक रूप से उर्वरकों को मुख्यालय पर रोककर न रखें, समितियों को आवंटित करते रहें। धान खरीद हेतु किसानों के तहसील स्तर पर सत्यापन में भी तेजी लाने तथा क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर खरीद में तेजी लाने को निर्देशित किया गया। मक्का, दलहन, तिलहन इत्यादि की खरीद तथा भंडारण सरकारी रेट पर करने हेतु क्रय केंद्र खोलने को निर्देशित किया गया। फार्मर रजिस्ट्री पर भी विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

पूर्वांचल विकास निधि के लम्बित कार्यों में तेजी लाने के साथ ही प्रोजेक्ट्स के वर्तमान स्टैटस से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। मंडल के सभी जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी लाने, ई-ऑफिस को लेकर तेजी रखें तथा लॉगिन करते रहें समेत रोड कटिंग के सभी इशू सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वन संरक्षक वाराणसी डॉ रवि कुमार सिंह द्वारा बैठक में वृक्षारोपण अभियान में जिलों की स्थिति को बताते हुए जियो टैगिंग के कार्यों में तेजी लाकर पूरा करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि वाराणसी स्थित ढकवाँ को डाल्फिन मॉडल विलेज के रूप में चयनित किया गया है।

मंडलायुक्त द्वारा जिला सुरक्षा समिति की बैठक में एंटी-भू-माफिया टास्क फोर्स तथा कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी जिसमें उन्होंने सभी को एक टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने हेतु कहा ताकि कानून व्यवस्था पर उचित नियंत्रण रहे। उन्होंने महिला उत्पीड़न, पॉस्को एक्ट, गिरोहबंद अपराध, गैंगस्टर करवाई, गो-तस्करी पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी चंदौली चंद्रमोहन गर्ग व सीडीओ गाजीपुर वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

TOP

You cannot copy content of this page