विकास कार्यों में जिले की रैंक में लगातार सुधार करने हेतु सभी संबंधित विभागों, मण्डलीय अधिकारियों को लगातार कार्य करें: मंडलायुक्त
सभी रैनबसेरों को क्रियाशील करते हुए वहां सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें: कमिश्नर
कोई खुले में नहीं सोने पाये इसको सुनिश्चित किया जाये: मंडलायुक्त
कंबल का वितरण जरूरतमंद तक सुनिश्चित हो इसका लगातार ध्यान दिया जाये: कमिश्नर
निराश्रित गोवंशों की गोशालाओं में ठंड के मार्फत सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाये: मंडलायुक्त
लोकशिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का लगातार ध्यान दिया जाये: कमिश्नर
वाद निस्तारण में पुरानी फाइलों को ऊपर रखा जाये: आयुक्त, वाराणसी मंडल
रविवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायें: कमिश्नर
अस्पताल परिसर में संचालित जनऔषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता तथा चिकित्सकों द्वारा उक्त दवाओं को ही मरीजों के पर्चे पर लिखना सुनिश्चित करें: मंडलायुक्त
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें जनपद वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के विकास कार्यों, राजस्व कार्यों, एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स समेत कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिये:-
सर्वप्रथम नेडा द्वारा बताया गया कि पीएम सूर्यघर योजना में पंजीकरण पहले से बढ़ा है तथा वाराणसी में अब तक लगभग 7800 लोगों द्वारा योजना का लाभ लिया गया है। उन्होंने योजना के संबंध में प्रचार-प्रसार बढ़ाने को कहा ताकि अधिकाधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। एलडीएम (अग्रणी जिला प्रबन्धक ) से वार्ता करते हुए लगातार बैंकों से योजना के संबंध में तेजी लाने को निर्देशित किया गया।
विकास कार्यों में जिले की रैंक में लगातार सुधार करने हेतु सभी संबंधित विभागों, मण्डलीय अधिकारियों को लगातार कार्य करने को निर्देशित किया। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को भी पेंडिंग कार्यों तथा डाटा फीडिंग आदि देखने को कहा ताकि जिले की रैंक को टॉप-20 में लाया जा सके। ऊर्जा विभाग को जौनपुर में गलत विद्युत बिल सुधार हेतु लम्बित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने को निर्देशित किया गया।
सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को ऋण-जमा अनुपात में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु बैंकों के साथ बैठक करते हुए सभी लंबित आवेदनों का उचित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गाजीपुर में लंबित कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करते हुए कार्य को इसी महीने पूरा करने को कहा गया अन्यथा जनवरी महीने में जिले के दौरे के दौरान पेंडिंग कार्यों पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। 108 एम्बुलेंस सेवा में ज्यादे समय लगने की शिकायत पर सेवा प्रदाता जीवीके संस्था को मौके पर बुलाकर स्वतः देखने तथा उसको दुरुस्त करने को निर्देशित किया गया।
दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा में मंडल के चारों जिले की निजी, सहकारी तथा सरकारी समिति की संख्या, उनके विभिन्न संगठनों, जुड़े किसानों की संख्या तथा दुग्ध की पूरी उत्पादकता की जानकारी एक सप्ताह में देने को निर्देशित किया गया। पेंशन के रिकॉर्ड को मैनुअल फीड करने को भी कहा गया। फैमिली आईडी बनाने के कार्यों में तेजी लाने को ।
जल जीवन मिशन में जौनपुर की अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित खंड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी देने तथा ग्रामवार समीक्षा करते हुए कनेक्शन बढ़ाने को कहा गया। 15वें वित्त आयोग के खर्च में गलत फीडिंग की शिकायत पर संबंधित सेक्रेटरी तथा ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करते हुए जिम्मेदारी तय करने को कहा गया। वन विभाग की कार्बन क्रेडिट योजना का लाभ सुनिश्चित करने हेतु सभी चारों जिले वृक्षारोपण में अच्छे पाये गये दो ग्राम पंचायतों को चिन्हित करते हुए शासन में भेजने को कहा गया ताकि योजना का उचित लाभ दिलाया जा सके।
निराश्रित गोवंशों की गोशालाओं का मुख्य विकास अधिकारी स्वतः निरीक्षण कर लें तथा ठंड के मार्फत सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कर लें। गोवंश सुपुर्दगी में चंदौली को अच्छे कार्य करने को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने चंदौली में निर्माणाधीन मत्स्य मंडी के कार्य को 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। कन्या सुमंगला योजना में गाजीपुर को अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।
लोकशिकायत की समीक्षा में सभी विभागों को प्रतिदिन डैशबोर्ड चेक करने, कोई डिफॉल्ट न हो इसको सुनिश्चित किया जाये तथा निस्तारण में गुणवत्ता का लगातार ध्यान दिया जाये।
रोड कटिंग के संबंध में जलनिगम (ग्रामीण), विद्युत विभाग, गेल सभी कटिंग एक महीने में पुनर्स्थापित कराना सुनिश्चित करें।
सभी मुख्य चिकित्साधिकारी अपने अधिनस्थों के साथ बैठक करते हुए विभागीय योजनाओं की समीक्षा करें। सभी सीएमएस अस्पताल परिसर में संचालित जनऔषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता तथा चिकित्सकों द्वारा उक्त दवाओं को ही मरीजों के पर्चे पर लिखना सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त ने सभी रैनबसेरों का संबंधित एसडीएम, एसीएम द्वारा निरीक्षण करते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था, लाई-चना, पीने के पानी, शौचालय, सफाईकर्मी, अलाव की उचित व्यवस्था के संबंध में उचित व्यवस्था करने को निर्देशित करते हुए शनिवार शाम तक फोटो के साथ उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।
कंबल वितरण में सभी जिलाधिकारी तीन सदस्यीय समिति बनाकर कंबल के सैंपल के साथ उचित मिलान करते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करें। जरूरतमंद तक कंबल की उचित पहुँच तथा वितरण में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर फाइन के साथ रिप्लेसमेंट की व्यवस्था की जाये। कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ नहीं मिले इसकी भी लगातार मॉनीटरिंग होती रहे।
नगर निगम / नगर पालिका / जिला पंचायत लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता के साथ अलाव की उचित व्यवस्था आमजन की जानकारी उचित जगह पर कराना सुनिश्चित करेंगे।
राजस्व विभाग की समीक्षा में
●धारा-34 के वाद वर्षों तक लंबित न रहे।
●आपत्ति वाली फाइल को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें।
●रिस्टोर के नाम पर वर्षों तक फाइल लंबित न रहे इसका भी ध्यान दिया जाये।
●वाद निस्तारण में पुरानी फाइलों को ऊपर रखा जाये जिसकी रैंडम चेकिंग भी की जायेगी।
●अंश निर्धारण, रियल टाइम खतौनी तथा पट्टों का आवंटन (आवासीय तथा मत्स्य पालन) भी पूरा करा लिया जाये।
●सभी जिलाधिकारी अगले डेढ़ महीनों में तहसीलों का निरीक्षण करा लें।
●पोर्टल पर कोई ऑडिट आपत्ति लंबित नहीं रहने पाये इसको भी सुनिश्चित किया जाये।
समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा महानिरीक्षक वाराणसी रेंज मोहित गुप्ता द्वारा रविवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा की भी समीक्षा की गयी जिसमें उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे की व्यवस्था, क्लॉक रूम, प्रश्न पत्रों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक करते हुए सकुशल परीक्षा कराने हेतु सभी मापदंडों को पूरा करने तथा सभी सेंटरों पर बिजली, पानी की उचित व्यवस्था करने को कहा। साथ ही स्टेशन से परीक्षा केंद्रों तक यातायात सामान्य रहे पुलिस विभाग इसको भी सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर व चंदौली उपस्थित रहे।