मंडलायुक्त ने चकिया बाईपास बबुरी प्रस्तावित फोर लेन का किया निरीक्षण

मातहतों को दिए व्यापक दिशा निर्देश

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। स्थानीय पंडित दीनदयाल मगर तहसील अंतर्गत रेमा मोड़ चकिया बाइपास तिराहे से बबुरी लेवा तक स्वीकृत सड़क चौड़ीकरण रोड का मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने शनिवार अपराह्न निरीक्षण कर व्यापक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिअलधिकारी सहित संबंधित विभाग के सारे आला अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने ने चौड़ीकरण हो रहे रोड़ का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित फोर लेन रोड़ चौड़ीकरण की कुल दूरी 13.765 किलोमीटर तक भ्रमण उसकी उपयोगिता भी परखी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को चिन्हित भूमि अधिग्रहण, मुआवजा राशि के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही तय मानक एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश विभागीय अधिकारी सहित कार्यदायी संस्था को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कमिश्नर को स्वीकृत चौड़ीकरण रोड़ की उपयोगिता एवं कार्य की प्रगति से अवगत कराया। इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदाई संस्था के लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page