रेट्रोफिटिंग सर्वे के कार्यों को दिसंबर अंत तक पूरा करने के निर्देश दिये गये
ग्राम पंचायतों में व्यय में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं पाये जाने पर एडीओ पंचायत बड़ागांव को स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया
सभी एडीओ पंचायतों को महीने में कम से कम 20 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने को कहा गया: मुख्य विकास अधिकारी
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यक्गित शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति तथा जियोटैग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी। सेवापुरी ब्लॉक की ऑनलाइन पेंडिंग ज्यादे लंबित होने पर संबंधित एडीओ को तेजी से निस्तारण करने को कहा गया। रेट्रोफिटिंग सर्वे के कार्यों को दिसंबर अंत तक पूरा करने के निर्देश दिये गये। ओडीएफ प्लस को ब्लॉकों में बचे ग्रामों में तेजी लाते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायतों में व्यय में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं पाये जाने पर एडीओ पंचायत बड़ागांव को स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण तथा नल से जल योजना की उचित प्रगति नहीं जाने पर कार्य 25 दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया अन्यथा संबंधित एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा चोलापुर विकास खंड के निरीक्षण के दौरान परिसर तथा शौचालय में गंदगी पाये जाने पर संबंधित एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उन ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जहां शुरुआत से ही पंचायत सचिवालय में जनसेवा केंद्रों के माध्यम से कम सेवा दी जा रही है। उन्होंने पंचायत भवन में सहायक के बैठने की भी नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। सभी एडीओ पंचायतों को महीने में कम से कम 20 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने को कहा गया। सफाईकर्मियों को सभी विद्यालयों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए फॉगिंग के निर्देश दिये गये अन्यथा निरीक्षण में कमी पाये जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। ग्राम पंचायतों में सेक्रेटरी की उपस्थिति नियमित ऐप् के माध्यम से करने को कहा गया।
समीक्षा बैठक में यूजर चार्ज व जुर्माना के माध्यम से राजस्व आय जिसमें विकास खंडवार प्लास्टिक कलेक्शन, हाट बाजार के माध्यम से ग्राम पंचायतों को होने वाले आय की समीक्षा की गयी। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तालाब की साफ-सफाई व फ्लोटिंग वेटलैंड तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में भी प्रगति की जानकारी ली गयी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराये गये कार्यों की भौतिक तथा व्यय प्रगति की भी समीक्षा की गयी। बायो गैस गोबरधन योजना के तहत मधुमखिया तथा भिटकुरी में स्थापित प्लांट का संचालन सही पाया गया।
बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय तथा रेट्रोफिटिंग के कार्यों में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीपीआरओ समेत समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग तथा संबंधित खंड विकास के एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।