जिलाधिकारी ने किया पुलिस लाइन चौराहे से पांडेयपुर सड़क मार्ग का निरीक्षण

वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को पुलिस लाइन चौराहे से पांडेयपुर सड़क मार्ग के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नाली निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधूरे नाली निर्माण कार्य और सड़क के मध्य में लगाए गए पौधों की खराब स्थिति को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, कुछ विक्टोरिया पोलों के क्षतिग्रस्त होने पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क चौड़ीकरण के काम में तेजी लाई जाए और जहां-जहां विद्युत खंभे आ रहे हैं, उन्हें शिफ्ट किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए ठेकेदारों को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। संदहा के पास पौधों की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए, उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सड़क के दोनों किनारों पर लगाए गए पौधे अच्छे से देखरेख किए जाएं।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया और कहा कि स्थानीय लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने लालपुर चौकी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना पर भी चर्चा की। एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के. के. सिंह मौके पर मौजूद थे।

TOP

You cannot copy content of this page