जिलाधिकारी ने हरिशचंद्र घाट पर मकान गिरने की घटना का निरीक्षण किया, सफाई व्यवस्था के दिये निर्देश

वाराणसी(काशीवार्ता)। शनिवार को हरिशचंद्र घाट के पास एक मकान के अचानक गिरने की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि कोई और दुर्घटना न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा का जलस्तर अब घट रहा है, इसलिए गंगा घाटों और आसपास के क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों की सफाई के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने नगर निगम को यह भी निर्देश दिया कि सफाई के साथ-साथ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

TOP

You cannot copy content of this page