
मकान की छत से वरुणा नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्र की स्थिति को भी देखा
डीएम ने बाढ़ क्षेत्र के लोगों से कहा कि किसी प्रकार प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल प्रशासन को बताए, तुरंत सहायता उपलब्ध कराई होगी
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र/राहत शिविर दीप्ति कान्वेंट स्कूल, हुकुलगंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि इस आपदा की घड़ी में शासन व प्रशासन आपके साथ है। कहीं किसी प्रकार प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल प्रशासन को बताए, तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने राहत शिविर में मौजूद बच्चों से बातचीत कर उन्हें दुलारा।
जिलाधिकारी ने वरुणा नदी से सटे मकान की छत से बाढ़ की स्थिति को देखा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, राहत शिविरों एवं आसपास के क्षेत्रों में समुचित साफ़ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जल जमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा, फागिंग और चुनें का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।उन्होंने एसडीएम सदर को नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से खाने-पीने व रहने से संबंधित, मोबाइल फोन चार्जिंग सहित अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी लेने और उनका हाल जानने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से संवाद करें और उनकी समस्या का प्राथमिकता पर समाधान कराएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अमित कुमार, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।