मीरजापुर, – कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उन्हें शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संतोषजनक ढंग से किया जाए ताकि फरियादियों को बार-बार जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित और उचित निस्तारण के लिए प्रशासन को हर संभव प्रयास करना चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सके और सरकारी सेवाओं में विश्वास बढ़े।