
वाराणसी।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने टीएफसी (ट्रेड फैसेलिटी सेंटर) का निरीक्षण किया।उन्होंने वहाँ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम,लोगों के आने की अनुमानित संख्या और बैठने की व्यवस्था,बन रहे स्टेज,साउंड सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।इसके अलावा उन्होंने हैलीपैड और गाड़ियो की पार्किंग के लिए बड़ा लालपुर के खाली मैदान का निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस आरक्षी भारती और प्रोन्नति बोर्ड,लखनऊ द्वारा कराए जा रहे भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन की पहली पाली में जे पी मेहता इंटर कॉलेज और यू पी कॉलेज के विभिन्न कक्षों में जाकर ड्यूटी पर तैनात सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था के बाबत पूछताछ की और पूरी सतर्कता के साथ बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्विघ्न,सकुशल व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।