जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का बीएचयू में हुआ आयोजन

स्टार होम इंग्लिश स्कूल के आशुतोष ने जीता गोल्ड मेडल

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्केटिंग ट्रैक पर वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद के नाटी इमली स्थित स्टार होम इंग्लिश स्कूल के छात्र आशुतोष यादव ने चौदह से सत्रह आयु वर्ग में प्रतिभाग करते हुये क्रमशः पांच सौ व एक हजार मीटर के प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। आशुतोष की इस उपलब्धि पर कोच इन्तेजार मेहंदी सहित अतिथियों के द्वारा शुभकामनाये दी।

TOP

You cannot copy content of this page