जिला स्तरीय अंतर विद्यालय क्वीज टाइम प्रतियोगिता 2024 शनिवार को

रामशगर(वाराणसी) काशीवार्ता । रामनगर के बटाऊ बीर क्षेत्र स्थित अभिनंदन हाल के सभागार में 30 नवंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी डीडीयू के तत्वावधान में क्वीज टाइम 2024 का आयोजन शनिवार को सुबह दस बजे आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता के संबंध में
संस्थापक अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विभिन्न जिलों से आठ विद्यालयों के16 बच्चे भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कुल छ: राउंड खेले जायेंगे। जिसमें जी. एस. राउंड , स्पोर्ट्स राउंड, ऑडियो राउंड, करेंट अफेयर्स राउंड, विजुअल राउंड , होगें।रैपिड फायर राउंड में से 5-5 क्वेश्चन पूछे जायेंगे। प्रतिभागियों द्वारा सही उत्तर नहीं दिए जाने पर ऑडियंस से उत्तर पूछे जाएंगे उत्तर सही बताए जाने पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डा. अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को स्मृति चिन्ह, सार्टिफिकेट और विशेष उपहार दिया जाएगा। संस्था के सचिव सरदार चरनजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता मे कक्षा नौ से बारह तक के छात्र भाग ले सकेंगे। क्विज मास्टर मुख्तार अहमद ने बताया कि यह संस्था शिक्षा खेलकूद और बच्चों के मानसिक विकास के दृष्टिगत पिछले कई वर्षों से कार्यक्रम आयोजित करती आ रही हैं। इस मौके पर डा अनिल सिंह, मुख़्तार अहमद, चरणजीत सिंह, संदीप दास,विजय कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page