केवाईसी न होने वाले यूनिट पर नही मिलेगा गेहूं, चावल
वाराणसी -(काशीवार्ता)-कोटे की दुकानों से बुधवार दस सितंबर से कार्डधारकों को गेहूं, चावल का वितरण होगा।परंतु जिन सदस्यों का केवाईसी नही हुआ है।उन युनिटो पर खाद्यान्न नही खारिज होगा।अन्यथा बिना केवाईसी के यूनिट पर राशन नही मिलेगा। जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण वल्लभ सिंह ने बताया कि दस सितंबर से 25 सितंबर तक कोटे की दुकानों से प्रातः आठ बजे से बारह बजे व अपरान्ह दो बजे से छह बजे तक ही कोटे की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण होगा। पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड पर उन्ही को गेहूं, चावल का वितरण होगा।जिनका केवाइसी हुआ है।यानी पांच सदस्यों के कार्ड में तीन लोगों का केवाइसी हुआ है।दो का केवाइसी कराना शेष है।तो केवल तीन यूनिट का गेहूं, चावल प्राप्त होगा। ई पास मशीन में बिना केवाइसी के यूनिट होल्ड हो जाएगी।शेष दो यूनिट का खाद्यान्न ई पास मशीन में खारिज नही होगा।इस माह।केवाइसी कराने पर अगले माह से खाद्यान्न प्राप्त होगा।अगर लगातार तीन माह में केवाइसी नही हुआ तो यह यूनिट स्वतः डिलीट हो जाएगी।जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल के साथ तीन किलो चीनी मिलेगी।जिसका 54 रुपये वहन करना पड़ेगा।