उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा चयनित 1036युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आयुक्त सभागार में आयोजित हुआ जिसमें वाराणसी में कुल सात चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया
उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा आयोग द्वारा 536 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी), 213 सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, 235 कनिष्क सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2, मंडी निरीक्षक, 15 नक्शानवीस / मानचित्रक, 37 मानचित्राकार चयनित किए गए है

वाराणसी। लोक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यहां आयुक्त सभागार में किया गया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के उपरांत कार्यक्रम में बोलते हुए पारदर्शी व निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के लिये अधीनस्थ सेवा आयोग का धन्यवाद दिया तथा कहा की प्रदेश सरकार के पिछले सात वर्षों के दौरान किये गये कार्यों का परिणाम है की युवाओं को बिना किसी सिफारिश के सरकारी नौकरी अपने प्रदेश में मिल रही है।

आज उत्तर प्रदेश देश की नंबर दो अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा वर्तमान में किसी भी प्रदेश से तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था है। आज प्रदेश के लोगों को कहीं भी पहचान का संकट नहीं है अब सभी जगह प्रदेशवासियों को सम्मान से देखा जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य हो रहा है। प्रदेश सरकार लगातार युवाओं के लिये प्रयासरत है तथा वर्तमान में अभ्युदय कोचिंग से भी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रही है। सरकार नये क्षेत्र की तलाश करते हुए लगातार युवाओं को व्यवस्था देने के लिए प्रयासरत है। लगभग साढ़े छह लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा दो करोड़ से ज्यादे युवाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पंचप्रण की भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने सभी चयनित युवाओं से कहा की चयन के उपरांत जिस विभाग में जाएं वहाँ पूरे ऊर्जा के साथ कार्य करें ताकि प्रदेश को ऊपर ले जाकर देश को विकसित बनाने में आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। आज नियुक्ति पत्र पाने वालों में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास, मत्स्य, कृषि सहकारिता, वन विभाग के कुल 1036 युवा शामिल थे।

मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया की आज यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को 14 दिन में पूरा करते हुए अगले 14 दिन में परीक्षाफल देने का कार्य हुआ है। ऑपरेशन कायाकल्प से बेसिक शिक्षा में बड़े पैमाने पर सुधार किया गया है। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय की कल्पना को भी सभी के सामने रखा। उन्होंने कहा कि आज दुनिया उत्तर प्रदेश के निवेश को लेकर लगातार चर्चा कर रही है की किस प्रकार उत्तर प्रदेश में इतने कम समय में इतने बड़े निवेश आकर्षित किये हुए है।

स्टाम्प राज्य मंत्री द्वारा कार्यक्रम में बोलते हुए वर्तमान सरकार के निष्पक्ष चयन पर युवाओं का ध्यान दिलाया तथा चयनित सभी युवाओं को वर्तमान व्यवस्था का भाग बनने पर बधाई देते हुए उनको झकझोरते हुए कहा कि अव्यवस्था को व्यवस्थित करने का आगे का काम आप सभी चयनित युवाओं का है तथा भ्रष्टाचार को रोकने में आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे यही अपेक्षा आप सभी से है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के विद्यार्थियों को भारत माता मंदिर दिखाने को कहा किया ताकि प्राचीन समय में देश विस्तार कैसा था इसको सभी जान पायें। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा त्योहार राष्ट्र त्योहार होता है जिसको वर्तमान में हर घर तिरंगा अभियान के रूप में मनाया जा रहा जिसमें सभी को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित करें।

आज नियुक्ति पत्र पाने वालों में वाराणसी में कुल 7 सहायक शोध अधिकारी चयनित हुए हैं जिनको मा मंत्री रवींद्र जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में स्टाम्प राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र राय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

TOP

You cannot copy content of this page