अनुशासन पुलिस बल की मूल आत्मा

पुलिस बल का मतलब कमांड कंट्रोल ‘चैन ऑफ कमांड’ : सीपी

वर्दी के साथ शक्ति नहीं जिम्मेदारियां बढ़ती है

वाराणसी -(काशीवार्ता)-मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में जेटीसी प्रशिक्षण कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से कहा, अनुशासन पुलिस बल की मूल आत्मा से है और प्रशिक्षण में ही इसके बीज बोये जाते है। आगे उन्होंने कहा विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल को ज्वाइन – करने वाले आप सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत करता हूं साथ ही बधाई देता हूं। आप सभी पूर्ण निष्ठा और अनुशासन के अनुशासन पुलिस बल की मूल आत्मा
वर्दी के साथ शक्ति नहीं जिम्मेदारियां बढ़ती है सीपी ने रिक्रूट आरक्षियों को दी बधाई और पुलिस की गरिमा को बनाने रखने को कहा भावना से प्रेरित किया। कहा अब आपकी पहचान एक आम नागरिक के रूप में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल के पुलिसकर्मी के रूप में होगी। आपका आचरण, भाषा, सोच और कार्य उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रत्यक्ष प्रतिविम्ब होगा। पुलिसकर्मी की पहचान आम नागरिक से अलग होती है, वर्दी के साथ शक्ति नहीं जिम्मेदारियां बढ़ती है। पुलिस बल ‘कमांड कंट्रोल’ तथा ‘चैन ऑफ कमांड’ से काम करता है इसे आत्मसात करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के तहत यूनिफार्म अनुशासन, आचरण, साफ्ट स्किल, कर्तव्यनिष्ठा व सेवा-भावना के साथ-साथ संवैधानिक मूल्यों का पालन करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मर्यादित, सुरक्षित एवं उत्तरदायी के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया।


प्रशिक्षण संस्थान व प्रशिक्षण से संबंधित कोई भी फोट व वीडियो साझा करना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। वर्दी का प्रयोग केवल आधिकारिक कर्तव्यों तक सीमित रहे उसका नाटकीय या प्रचारात्मक उपयोग न किया जाये । किसी भी विभागीय कार्यक्रम की फोटो वीडियो को विभागीय अनुमति के बिना पोस्ट न करें, प्रेस या डिजिटल मीडिया से बातचीत अथवा इंटरव्यू अनुमोदन के बाद ही किया जाये। प्रशिक्षण संस्थान में आपको उच्च श्रेणी का क्लासरूम, बैडमिन्टन कोर्ट, जिम, प्ले ग्राउण्ड, परेड ग्राउण्ड व अन्य लॉजिस्टिक (आवास, मेस आदि) सुविधाएं प्रदान की गयी है जिसका सही तरीके से उपयोग करें। एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी ईशान सोनी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page