डीजीपी ने परिवार संग बाबा कालभैरव सहित प्रमुख मंदिरों में किए दर्शन

वाराणसी (काशीवार्ता) — उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण मंगलवार को अपने पारिवारिक भ्रमण पर काशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ बाबा कालभैरव मंदिर में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम और संकटमोचन हनुमान मंदिर में भी दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने मंदिर परिसरों में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधन तथा भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को लेकर संतोष जताया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

उनकी यात्रा पूरी तरह धार्मिक रही, लेकिन उन्होंने अपने प्रशासनिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया। डीजीपी की इस यात्रा को काशीवासियों ने सकारात्मक रूप में लिया और इसे एक प्रेरणादायक संदेश बताया कि उच्च अधिकारी भी अपनी संस्कृति और आस्था से जुड़े रहते हैं।

TOP

You cannot copy content of this page