रोहनिया(काशीवार्ता)।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित चौकी शाहंशाहपुर में बुधवार को गांव के सभी पशुपालकों को पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार राव तथा पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश द्वारा गाय, भैंस, बकरी, भेड़ आदि पशुओं के लिए नि:शुल्क कृमि नाशक दवा का वितरण किया गया। इस दौरान प्रदीप कुमार, अभिषेक सिंह, दिव्यांशु पाल इत्यादि पैरावेट शामिल रहे।