“विकास नहीं, घोटाला हुआ है – जनता ने सीवर के गंदे पानी में बैठकर जताया विरोध”

वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर डाफी वार्ड संख्या 23 की जनता आज पानी, जल निकासी, सीवर और जर्जर सड़कों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर आई। क्षेत्र की दुर्दशा के खिलाफ आज वार्डवासियों ने सीवर के गंदे पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। यह वही वार्ड है जहां हर वर्ष संत रविदास जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री दर्शन-पूजन करने आते हैं, लेकिन विडंबना यह है कि इस क्षेत्र को आज तक बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल सकीं।

विकास के नाम पर केवल घोटाले हुए हैं। पूरे वार्ड में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। गली-गली में गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों के गिरने से गंभीर चोटें भी आई हैं। साथ ही, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

इस जनविरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अमन यादव, महानगर अध्यक्ष, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने किया। प्रदर्शन में क्षेत्रीय नागरिकों ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा को मुखर किया और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।

प्रमुख रूप से प्रदर्शन में शामिल रहे:
बाबू भारती, अशोक राजभर, आशीष यादव, शर्मिला, रेनू राय, विनय राय, चंदन यादव, संदीप यादव, अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक।

हमारा स्पष्ट संदेश है – जब तक क्षेत्र में वास्तविक विकास कार्य नहीं होंगे, यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

TOP

You cannot copy content of this page