
वाराणसी। काशी में देव दीपावली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है और पूरे शहर में दीपोत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है।
नाविक समाज ने बताया कि इस शुभ दिन पर गंगा स्नान के लिए आने वालों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गंगा में 5000 से अधिक नौकाओं का संचालन होगा। सभी नावें सुरक्षा कवच के साथ चलाई जाएंगी और यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाकर ही नौका विहार की अनुमति दी जाएगी। पिछले 15 दिनों से नावों की आधे से ज्यादा बुकिंग ऑनलाइन पूरी हो चुकी है।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। घाटों पर पुलिस, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जो भी नाविक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
माना जाता है कि देव दीपावली के दिन सभी देवता काशी आते हैं और गंगा के घाटों पर दीप जलाकर दिव्य आलोक का उत्सव मनाते हैं। इस अवसर पर काशी का हर घाट जगमगाता है और पूरा वातावरण स्वर्ग समान दिखाई देता है। श्रद्धालु देश के कोने-कोने से इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बनने के लिए काशी पहुंचते हैं।
