
नगर निगम के अभियान के बावजूद थमा नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार
वाराणसी में शराब की दुकानो पर ग्राहकों को दिए जा रहे प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास। बिभाग मौन क्यो..?
वाराणसी।
राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध और नगर निगम की कार्रवाई के बावजूद प्लास्टिक ग्लास की बिक्री पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका है। शहर के कई इलाकों में यह ग्लास न सिर्फ बिक रहे हैं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों और आयोजनों में खुलेआम उपयोग भी हो रहा है स्थानीय बाजारों में यह ग्लास चोरी-छिपे दुकानों और गोदामों में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, शराब की दुकानों पर भी यह प्लास्टिक ग्लास धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जहां ग्राहक को खुलेआम प्लास्टिक में शराब परोसे जा रहे है। कई दुकानदार इन्हें ‘बायोडिग्रेडेबल’ बताकर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि जांच में ये साधारण प्रतिबंधित प्लास्टिक के ही पाए जा रहे हैं।
नगर निगम का अभियान कागजों तक सीमित
नगर निगम द्वारा समय-समय पर छापेमारी और जुर्माना किया जाता है, लेकिन कार्रवाई कुछ घंटों की औपचारिकता भर बनकर रह जाती है। दुकानदारों को पहले से ही बिभाग से ही सूचना मिल जाने की बात भी सामने आ रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप – मिलीभगत से चल रहा कारोबार
पर्यावरण कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कारोबार प्रशासनिक मिलीभगत से फल-फूल रहा है। कार्रवाई के बावजूद दोबारा वही दुकानें प्लास्टिक उत्पाद बेचते दिख जाती हैं। आजकल तो इसका सबसे जादा उपयोग तो शहर के देसी शराब के ढेको पर देखे जा सकते है जैसे पांडेयपुर,हुकुलगंज,सेंट्रल जेल,गोलगड्डा,सिगरा, पान दरीबा ,जैतपुरा समझे तो शहर के हर देशी ढेको पर धड़ले से बिक रहे है।