
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से प्रदेश और वाराणसी-चंदौली क्षेत्र की मौजूदा स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की।
बाढ़ राहत कार्यों पर सरकार सक्रिय
डिप्टी सीएम ने कहा कि वाराणसी और चंदौली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों तक लगातार खाद्य सामग्री, खाना बनाने के बर्तन, कंबल और रोज़मर्रा की सभी ज़रूरी चीजें जैसे दूध, ब्रश, मंजन, साबुन और तेल पहुंचाए जा रहे हैं। ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त सामग्री भी भेजी जाएगी।
राहुल गांधी पर हमला
राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी चुनाव में हार का अंदेशा होते ही निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने लगते हैं, लेकिन जीतने पर उसी आयोग को मान्यता देते हैं। देश और प्रदेश की जनता सब समझती है।”
कानून-व्यवस्था पर भरोसा
प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश से संगठित माफियाओं का खात्मा हो चुका है। यदि कहीं तात्कालिक गुस्से में कोई घटना घटती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विकास की राह पर उत्तर प्रदेश
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश और वाराणसी चतुर्मुखी विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2014 और 2017 से पहले का वाराणसी आज के हालात से बिल्कुल अलग था।
सरकार की नीति स्पष्ट
अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की नीति है—“कोई निर्दोष परेशान न हो और कोई दोषी बच न पाए।” इसी दृष्टिकोण के साथ राहत और विकास दोनों मोर्चों पर काम किया जा रहा है।