घने कोहरे ने दी दस्तक सड़क पर रेंगते दिखे वाहन,जगह-जगह जले अलाव अब और बढ़ेगी ठंड

वाराणसी – (काशीवार्ता)-वाराणसी में ठंड का प्रकोप जारी है शनिवार की देर रात शहर से लेकर गांव कोहरे के आगोश में समा गए थे। मौसम में पिछले तीन-चार दिन से तेजी से उलटफेर देखने को मिल रहा है। हवा में नमी बढ़ने की वजह से दिन में धूप असरदार नहीं हो रही है और रात में ठंड भी बढ़ गई है। शनिवार को मौसम एक बार फिर बदल गया। शहर से लेकर गांव तक सुबह कोहरे की दस्तक देखने के मिली तो रात में तो 12बजे ही कोहरा शुरू हो गया।
दिसंबर महीने के लास्ट से ही मौसम में बदलाव हुआ है। अब एक बार फिर मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। शनिवार को शहर में रोहनिया ,राजातालाब , मडुवाडीह, रिंग रोड, सारनाथ, पांडेयपुर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आराजीलाइन सहित अन्य जगहों पर कोहरा छाया रहा। रात में भी कोहरा देखने को मिला। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार हैं। हवा में नमी बने रहने के साथ ही आगे से कोहरा और छाने के आसार हैं।

TOP

You cannot copy content of this page