NEET की परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास, पुलिस से हुई झड़प

वाराणसी (काशीवार्ता)। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राहुल सोनकर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला मुख्यालय पर समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया, जिसको लेकर पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। सपा नेताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सपा नेताओं ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होना, सेन्टर से लेकर साल्वर तक धांधली, परीक्षा एजेंसी का घेरे में आना, रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स कर हेराफेरी, एक ही सेन्टर से कई प्रतिभागियों का चयन होना और सौ प्रतिशत सफलता पाना प्रबन्धन की समस्या नहीं बल्कि युवाओं के साथ धोखा है। जो प्रदेश ही नहीं पूरे भारत के युवाओं व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

नीट की परीक्षा निरस्त कर पुनः ऐसी एजेंसी से कराया जाये, जो प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष रूप से करा सके। साथ ही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर धांधली करने वाले अधिकारियों व एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान आयुष्मान चन्द्रवंशी, शुभम यादव, अनुराग यादव, निशु, गोलू यादव, शिवा सोनकर, राजू गुप्ता, प्रिंस सोनकर, चंद्र प्रकाश मौर्य, अमन सोनकर, राकेश यादव, शुभम पाल, सिद्धार्थ सोनकर, विशाल सोनकर, राज यादव, आदर्श सोनकर सहित अनेकों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page