बरेका में आठवें पे कमीशन की मांग को लेकर प्रदर्शन एवं सभा

वाराणसी।आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वाहन पर बरेका में डीएलडब्लू मेंस यूनियन ने आठवें पे कमीशन के औपचारिक गठन,प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस से सीलिंग लिमिट, सातवें वेतन आयोग के वेतन के आधार पर निर्धारित करने, तथा बरेका में मनमाने तरीके से किए जा रहे आउटसोर्सिंग, ऑफ लोडिंग, ठेकेदारी प्रथा एवं पदों को सरेंडर किए जाने को लेकर शुक्रवार को शाम 4.00 बजे कारखाने के पूर्वी द्वार से लेकर प्रशासन भवन तक प्रदर्शन किया।प्रशासन भवन के सामने हुई सभा का संचालन करते हुए डीएलडब्लू मेंस यूनियन के महामंत्री अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार ने आठवें पे कमीशन के गठन की घोषणा तो कर दिया लेकिन अभी तक इसके लिए औपचारिक कमेटी का गठन नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ बरेका में मनमाने तरीके से आऊट सोर्सिंग एवं ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। तथा टारगेट पूरा करने के बहाने कर्मचारियों से तीन गुना,चार गुना काम लिया जा रहा है, उससे कर्मचारियों के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं।
डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग के खिलाफ लड़ाई के लिए सारे कर्मचारियों को एक मंच पर आना होगा। पूर्व संयुक्त सचिव अमर सिंह,रंजीत सिंह ,शिवकुमार यादव,नवीन राय,नरेंद्र सिंह भंडारी,राजेंद्र पॉल,कमलेश सिंह,अरविन्द प्रधान,
अरुणेंद्र विश्वकर्मा,मनोज,अनूप तिवारी,अरुण विश्वकर्मा,
सभा की अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page