
पाँच मंजिला इमारत पर चल रहा हथौड़ा
वाराणसी।शांत दालमंडी आज फिर हथौड़े की आवाज से गूंज रही है। चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत आज पाँच मंजिला बड़े इमारत पर पीडब्ल्यूडी का हथौड़ा चलना शुरू हो गया है पिछले एक महीने से दालमंडी में कार्रवाई बंद थी , लेकिन चर्चाए चहुँओर थी , क्या फिर दालमंडी में कार्रवाई होगी। इस चर्चा पर आज विराम लग गया और चौड़ीकरण के कार्रवाई को फिर से शुरू किया गया एक साथ तीन मकानों में कार्रवाई की बात की जा रही है अभी इस मकान पर कार्रवाई शुरू हो गई बताया जा रहा है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी , इस मौके पर पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दी ध्वस्तीकरण के कार्रवाई के पहले छावनी में पूरे क्षेत्र को बदला गया ।
