वाराणसी (काशीवार्ता)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी, महामंत्री रजनीश कुमार मल्होत्रा एवं प्रान्त संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात मनोज पाण्डेय को एक ज्ञापन दिया। स्थानीय नाहरिकों सहित पर्यटकों के साथ ग्राहकों को ऑटो एवं टोटो से यात्रा करने में आने वाली समस्या व उसके समाधान के सम्बंध में बताया। पुलिस आयुक्त यातायात ने संगठन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर आश्वासन दिया उनके द्वारा कि उक्त बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाया जाएगा।