पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का निधन, समर्थकों में शोक

फ़ाइल फ़ोटो

वाराणसी-(काशीवार्ता )- शहर दक्षिणी से सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी दादा का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 85 साल की आयु में अंतिम सांस ली। रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पिछले दिनों वाराणसी आगमन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। काशीवासियों के बीच दादा के नाम से मशहूर श्यामदेव राय चौधरी सात बार शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक रहे। उन्होंने 2017 में सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया था। पिछले दिनों उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दादा के निधन का समाचार मिलते ही काशीवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। दादा अपनी सादगी की वजह से काशी की जनता के बीच लोकप्रिय रहे। शहर दक्षिणी की जनता से उन पर भरोसा दिखाते हुए अपना प्रतिनिधि चुना। उनके जाने से समर्थकों और काशीवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।

TOP

You cannot copy content of this page