सड़क के बीच खड़े ‘जानलेवा खंभे’, हादसे का इंतज़ार कर रहा विभाग

रामनगर–पड़ाव मार्ग पर एक साल से बना एक्सीडेंट का खतरा

वाराणसी।
पड़ाव से रामनगर और रामनगर से पड़ाव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के बीचो-बीच खड़े जर्जर बिजली के खंभे लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं। करीब एक साल से यह स्थिति बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि सड़क निर्माण कार्य को पूरा हुए महीनों बीत चुके हैं, फिर भी बिजली विभाग ने इन खंभों को हटाने या स्थानांतरित करने की कोई पहल नहीं की।

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ओर करीब 20 ऐसे खंभे हैं, जो खासकर रात, घने कोहरे और बारिश के दौरान वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। अब तक किसी बड़े हादसे के न होने को लोग सौभाग्य मान रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना या जनहानि का इंतज़ार कर रहा है।

जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्थायी समाधान के तौर पर इन खंभों पर रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगवाए हैं, ताकि दूर से ही वाहन चालकों को संकेत मिल सके। हालांकि यह केवल तात्कालिक उपाय है, स्थायी समाधान नहीं।

स्थानीय निवासियों और संगठनों ने बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि खंभों को जल्द सड़क के किनारे नहीं किया गया तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

TOP

You cannot copy content of this page