किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला युवक का शव

वाराणसी – भेलूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात शनि नामक 19 वर्ष युवक ने फांसी लगाकर दी जान। चचेरे भाई राहुल कुमार चौबे जब घर लौटे तब घटना की जानकारी हुई। शनि कुमार चौबे इवेंट का काम करता था। वह किराए पर कमरा लेकर अपने चचेरे भाई राहुल के साथ रहा रहा था। भाई राहुल का कहना है कि उसने फंदे से उतारकर शनि को सीपीआर दिया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पूरा मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके का है। शनि मूलरूप से सोनबरसा थाना क्षेत्र के हरसिद्धि जिला मोतिहारी, बिहार का रहने वाला था। राहुल ने बताया कि शनि ने पिछले साल ही इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा दी थी। वह करीब एक माह पहले काम के सिलसिले में वाराणसी आया था और मेरे साथ रह रहा था। सोमवार को मैं काम से बाहर चला गया। शनि घर पर ही था। जब रात में काम लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मैंने शनि को कई बार कॉल की, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। मैं दरवाजा पीटता रहा, लेकिन शनि का अंदर से कोई जवाब नहीं है। मैंने घरवालों को भी फोन करके इसकी जानकारी दी कि शनि कमरे में है। बार-बार फोन करने के बाद भी कोई आवाज नहीं आ रही है राहुल ने बताया कि अंत में मैंने धक्का मार-मारकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो शनि पंखे से लटक रहा था। मैंने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा, उसे सीपीआर दिया। लेकिन उसकी सांस ही नहीं चल रही थी। इसके बाद मैंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल पूरे मामले की जांच की गई है। आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला अवसाद का लग रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया।

TOP

You cannot copy content of this page