चंदौली(काशीवार्ता)। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छित्तो समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने की दशा में शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे जिला अस्पताल स्थित में मोर्चरी रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करवाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छित्तो गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार सुबह एक शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने ट्रेन की चपेट में आने से युवक के मौत का अंदेशा जताते हुये इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस की दी।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना कर शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की। मृतक की उम्र लगभग 27-30 वर्ष के बीच आंकी गयी है तथा मृतक लाल रंग का गमछा पहना हुआ था। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया है ।