चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के चकिया कोतवाली अंतर्गत लतीफशाह रोड से सटे नहर में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखा। जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
वहीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित लतीफशाह रोड के किनारे नहर में लोगों ने तैरते हुए एक शव को देखा तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की।पहचान नहीं होने की स्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक अंडरवियर पहने हुए था।बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले लतीफशाह डैम के पास घूमते हुए देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।