वाराणसी (काशीवार्ता)। कैंट थानाक्षेत्र के मिंट हाउस स्थित पीसीएफ प्लाजा के सामने आज दोपहर अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गयी है।
वहीं क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि ये अधेड़ करीब तीन-चार दिनों से इस एरिया में दिखाई पड़ रहा था। आज सुबह भी उसे लोगों ने सड़क पार कर पेड़ के नीचे जाते देखा था।
हालांकि खबर लिए जाने तक अधेड़ की पहचान नहीं हो पाई है। अधेड़ की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि कई दिन से भूखे रहने व गर्मी के कारण उसकी मौत हुई है।