बनारस में किराए के मकान में डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस का शव मिला

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गीता नगर कॉलोनी में किराए के मकान में डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस नरेंद्र शर्मा (52 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। नरेंद्र शर्मा मथुरा के निवासी थे और उनका परिवार भी वहीं रहता है। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं। दिवाली पर एक सप्ताह की छुट्टी बिताकर वे बनारस लौटे थे। कल शाम को वे वाराणसी पहुंचे थे और अपने किराए के मकान में रात गुजारी थी।

घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी और ड्राइवर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। नौकरानी ने तुरंत नीचे रह रहे मकान मालिक को सूचित किया। मकान मालिक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए नरेंद्र शर्मा के विभाग के कर्मचारियों को खबर दी। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

लालपुर थाना प्रभारी विवेक पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर नरेंद्र शर्मा का शव बिस्तर पर पड़ा था। कमरे में टीवी और पंखा चालू थे। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी पहुंचे। प्रथम दृष्टया, मौत का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को मर्चरी भेज दिया और परिवार को सूचित कर दिया गया है। परिवार के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना जहां एक ओर आकस्मिक प्रतीत होती है, वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page