निर्माणाधीन बिल्डिंग से लटकती मिली युवक की लाश : Mumbai से आया था Varanasi, लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस

वाराणसी(काशीवार्ता)। निर्माणाधीन बिल्डिंग से रस्सी के सहारे 30 साल के युवक की लटकती लाश देखकर सनसनी फैल गई। लोगों के बताने पर कोतवाली पुलिस पहुंची। घटना आज दोपहर की है।

जानकारी के मुताबिक, रामघाट से गंगा घाट की ओर जाने वाले रास्ते में एक मकान में निर्माणकार्य चल रहा है। दोपहर लोगों ने देखा कि मकान से रस्सी के सहारे लाश लटक रही है। जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।

पुलिस ने पहुंच कर शव कब्जे मेें लेने के साथ पहचान का प्रयास शुरू किया। कोतवाल राजीव सिंह का कहना था कि मरने वाला युवक अनंत पांडेस नवी मुंबई का रहने वाला था। वह कुछ दिन पहले काशी घूमने आया था। सुबह गंगा स्नान के बाद पास में स्थित निर्माणाधीन मकान के सेंटरिंग पाइप के सहारे उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने युवक के घर वालों से संपर्क किया है। इंस्पेक्टर का कहना था कि सोमवार तक परिजनों के पहुंचने का अनुमान है। घरवालों के आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी।

पुलिस को पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार

दिन में मकान से लटकती लाश देखकर मोहल्ले में कई तरह की बात कही जा रही थी। इलाकाई लोगों का कहना था कि युवक को मारकर उसे लटकाया गया है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को परिवार वालों के आने और पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार है।

TOP

You cannot copy content of this page